मैसर्स मुकेस जी.गोयल को नोटिस देते हुए पि डब्ल्यू डीके एक्स इ एन प्रहलाद सिंह ने तिलोटी से इंद्र पूरा तक की रोड को तय मानक अनुसार बनाने की हिदायत डी है ! रविवार को ओपरेशन कलंक के तहत हमारी टीम ने १३ की.मी.रोड का सर्वे कर मामला उजागर किया था ! सोमवार को सिंह ने कार्यवाही करते हुए कंपनी के डिरेक्टर को नोटिस देकर रोड तय मापदंड के अनुसार ही बनाने की हिदायत डी है ! दूसरी तरफ सिंह ने ये भी साफ कर दिया की रोड का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ ही होगा ! वेसे कंपनी को आगामी ५ साल तक इस रोड की देख भाल भी करनी होगी ! ज्ञात हो रविवार को मिठडी , अम्बपा , तिलोटी एवं खिवंज की आवाम ने उक्त कार्य को घटिया मॉल से निर्माण होना बताते हुए कलेक्टर से काम को सही तरीके से करवाने की मांग की थी ! बहरहाल अब देखना ये है की क्या वाकई कंपनी तय मापदंडानुसार इस कार्य को पूरा करती है या फिर हर बार की तरह इस बार भी मामले पर लिपापोथीकरदी जाएगी !
No comments:
Post a Comment