Search This Blog

Pages

Sunday, August 22, 2010






















आज मेरा मन काफी खुश है क्यों की डेढ़ दशक बाद इतनी शानदार बारीस देखी है ! नगर के विभिन हिस्सों से लिए गए नजारों का आप भी लुफ्त उठाइए !

Friday, August 6, 2010

राजस्थान एक ऐसा परदेश जहाँ कायमखानी समाज की तादात पुरे देश में सबसे ज्यादा है ! गत १० वर्षों से कायम खानी समाज में लगातार विवाद पर विवाद सामने आ रहा है ! ६ साल पहले फतेहपुर में जो कुछ भी हुआ उसे समाज ने बड़ी ही मुस्कील से भुलाया था की ६ जून २०१० को झुन्झुनु के बीसाऊ में एक बार फिर इस समाज की जड़े हील उठी ! पद की लालशा में कई दिगज नेताओ ने साड़ी मर्यादाओ को टाक पर रख दिया !
अभी दो ही सन्डे निकले थे की तीसरे सन्डे को एक बार फिर इस कोम के रहबरों ने अपनी आन बाण शान को कायम रखने का हवाला देते हुए डीडवाना के कायमखानी छात्रावास में एक आपातकालीन समेलन का आयोजन किया ! यहाँ सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था की अचानक ही लात घुसे चलने सुरु हो गए देखते देखते ही लाल मिर्ची का पौडर लोगो की आँखों में झोंक दिया गया ! अफरा तफरी के इस माहोल में युवा शक्ति ने डीडवाना के नानजी व उसके साथियों की जम्कार्ट पिटाई कर डाली ! नानजी व उनके समर्थकों ने तथाकथित अध्येक्ष बहादूर खान जिंदाबाद के नारे लगाये !
दोपहर ३ बजे तक चले इस आयोजान में २१ सदस्यों की चुनाव समीति का गठन किया गया जो आगामी ३ माह के भीतर चुनाव करवाएगी ! १० सदस्यों को संवीधान संशोधन की जिमेदारी दी गई है ! साथ ही ५ लोगो को हर ३ साल से चुनाव कराने का जीमा सोंपा गया है ! इस समेलन की खाश बात ये रही की पूर्व के तमाम तथा कथित अध्येक्षों को समाज ने एक सिरे से खारिज कर दिया !