Search This Blog

Pages

Sunday, April 16, 2017

प्रगति तभी प्रगति है जब वो निरन्तर हो

डीडवाना

देशवाली समाज के इतिहास में आज का दिन सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा ।
              आज समाज ने मानवीय संवेदनाओं पर विजय पाने की पहल की है पहले ही प्रयास में 1051 यूनिट रक्त संग्रह किसी कीर्तिमान से कम नहीं है ।
              आज समाज के आयोजन में मुझे एक पत्रकार होने के नाते कुछ सकारात्मक बातों को आप सब से शेयर करने की ताकत अपने आप मिल रही है । किसी भी समाज की ताकत उसके युवाओं के भीतर छुपी होती है , आज युवाओं के सद्प्रयासों से डीडवाना विधान सभा का हर छोटा बड़ा राजनेता इनके बीच था चाहे वो राजस्थान सरकार के कद्दावर नेता मंत्री क्षेत्रीय विधायक यूनूस खान हो चाहे कोंग्रेस प्रत्यासी पीसीसी सचिव चेतन डूडी या फिर कोंग्रेस के सुखाराम डोडवाड़ीया Abvp Didwana के रामकिशन खीचड़, डॉ सोहन चौधरी, प्रधान गुला राम ढाका, मौलासर प्रधान डाला राम चौधरी या फिर कोई और सबने रक्त दान शिविर में पहुँचने की तत्परता दिखाई ।
                         यह बात सही है कि इन सब नेताओ को यहां तक लाने में समाज के युवाओं की महत्ती भूमिका रही है परंतु यह भी सच है इन सब नेताओ को इस समाज की ताकत का भी अहसास रहा है ।
                         सामाजिक सरोकार से सामाजिक एकता को इस कदर मजबूती से एक सूत्र में पिरोये रखना जरूरी है । इस समाज से प्रेरणा लेकर सभी समाजो को अपने अपने क्षेत्र में ऐसे सकारात्मक कार्य करने होंगे जिससे की राजनीती अपने आप इतनी मजबूर हो जाए की उसे अपने आप अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी पड़े ।
                           नेताओ का मेला इस बात का गवाह है कि संघटित समाज की जाजम से बड़ा कोई सिंहासन  नही है । देशवाली समाज एकजुट रहे संघटित रहे मेरी यही दुवा है कि आप अपने किरदार को इतना बुलंद करे कि दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिल सके । 1051 यूनिट के विशाल स्कोर के लिए दिल की गराइयों से बधाई और इतना याद रखना
*प्रगति तभी प्रगति है जब वो निरन्तर हो*