Search This Blog

Pages

Wednesday, March 22, 2017

बिच्छू वाले बाबा की दरगाह - जहां पर बिच्छू डंक नहींं मारते

देश के चमत्कारिक मंदिरो और दरगाहो की कहानी सुने मेरी जुबानी !

______________________________________________
देश में कई मंदिर और दरगाहो का इतिहास इनके चमत्कारों
के कारण जाना जाता है ! यूपी के अमरोहा की विलायत शाह
की दरगाह परिसर में कोई जहरीला जानवर (सांप और बिच्छु)
आपको नहीं काटेंगे ! यह किसी चमत्कार से काम नही है !

डीडवाना :- नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 23 मार्च से

अग्रवाल नव युवक मंडल डीडवाना के हाथों लगाया 27 साल पहले का पौधा आज बन गया है वट वृक्ष

Tuesday, March 21, 2017

सुनील ग्रोवर के साथ चंदन ने भी किया शूटिंग करने से इंकार

कामाख्‍या देवी मंदिर के रहस्य | Facts about Kamakhya Temple |

इतिहास के पन्नो में चमत्कारिक 

कारनामो के दर्ज माँ कामाख्या मंदिर
 असम के विस्तारित वर्णन को
 सुनिये मेरी जुबानी !

Friday, March 17, 2017

Natrone Lake : जिसमे जो भी गया वो बन गया पत्थर

यदि आप किसी नदी, नहर, झील या तालाब में नहाने जाए और जैसे ही आप उस पानी में डुबकी लगाए और आप पत्थर के बन जाओ तो आपको कैसा लगेगा ? आपको जानकार हैरानी होगी की उत्तरी तंजानिया में स्थित "नेट्रॉन लेक" अपनी इसी काम के लिए जानी जाती जाती है इस झील के पानी में नहाने का मतलब है आप एक पत्थर की मूरत बन कर रह जाओगे ! इसकी पूरी कहानी हम लाये आपके लिए ! लोग इन करे www.thefirstnews.in हमे आगे बढ़ाने के लिए हमारे यूट्यूब चेनल को सब्सक्राइब करे, लाइक करे और अपने चहेतो तक पहुँचाने के लिए शेयर भी करे !

Tuesday, March 14, 2017

वसुंधरा की जाएगी गद्दी, दुष्यंत सिंह बनेगे डिप्टी सीएम ?
================================

जयपुर (अबरार अली बेरी )
उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक बहुमत के साथ करीब दो दशक बाद सत्ता में आयी भाजपा को लेकर राजस्थान की मुख्य मंत्री श्री मती वसुंधरा राजे की मुश्किलें बढ़ सकती है चर्चाओ का दौर चरम पर है कि यूपी की जीत में राजस्थान प्रदेश के कद्दावर नेता ओम माथुर का कद काफी बड़ा कर  दिया है और केन्द्रीय नेतृत्व उनको  इनाम के रूप में राजस्थान का मुख्य मंत्री बना सकता है अगर यह कयास सही हो जाता है तो महारानी के सामने संकट खड़ा हो सकता है ! 
                                    अपनी हट और दबंगई के लिए  मशहूर राजस्थान की मुख्य मंत्री श्री मती वसुंधरा राजे केंद्रीय मंत्री मंडल में अपने सांसद पुत्र दुष्यन्त सिंह को मंत्री बनाने की सिफारिश कर पहले ही मोदी के निशाने पर है ऐसा माना जा रहा था कि पहले बिहार फिर हालिया पांच राज्यो के विधान सभा चुनाव में यदि नतीजे भाजपा के पक्ष में आते है तो राजस्थान प्रदेश का नेतृत्व बदला जा सकता है !  बिहार चुनावों में शिकश्त का सामना कर चुकी भाजपा इस बार जौश में महारानी को राजस्थान से दिल्ली बुला ले तो कोई अतिश्योक्ति नही होगी ! 
                                    राज नैतिक मामलो की जानकारी रखने वालो की माने तो केंद्र में एक पूरा धड़ा इस बात पर अड़ा है कि राजस्थान का नेतृत्व बदला जाये और इसके लिए संभावनाएं यहाँ तक जताई जा रही है कि पूरा मामला राजी ख़ुशी निपट जाए इसके लिए श्री मती राजे को केंद्रीय मंत्री मंडल में स्थान के साथ साथ सांसद बेटे दुष्यंत सिंह को राजस्थान का डिप्टी सीएम भी बनाया जा सकता है ! हालांकि यह सब कयास मात्र है परन्तु इतना तो सच है कि महारानी से केंद्रीय नेतृत्व कोई ज्यादा खुश नही है ऐसे में अगर ऐसा हो भी जाता है तो कोई बड़ी बात नही होगी ! 
                                   दूसरी तरफ राजस्थान प्रदेश सरकार में नम्बर दो की लड़ाई लड़ रहे डीडवाना (नागौर) विधायक और प्रदेश के सार्वजनिक निर्माण विभाग और परिवहन विभाग  काबीना मंत्री जनाब युनूस खान के सामने भी कई चुनोतिया मुँह बाहे खड़ी है यदि प्रादेशिक नेतृत्व बदल दिया जाता है तो फिर युनूस खान के पर भी कतरे जा सकते है क्यों कि यह भी सर्व विदित है कि राजस्थान में यदि कोई मंत्री महारानी के सबसे नजदीक है तो वो युनूस खान ही है किसी जमाने में राजेन्द्र राठौड़ को नम्बर दो के नाम से पुकारा जाता था परन्तु अब ऐसा नही है ! महारानी के सबसे विश्वसनीय लोगो में सुमार युनूस खान भी केंद्रीय कार्यवाही की चपेट में आ सकते है ! हालाँकि जानकारों का मानना है कि मंत्री खान ने अपनी काबिलियत और हूनर के बूते केंद्र सरकार में अच्छी पकड़ और पहचान बना ली है और केंद्र सरकार को भी एक उभरता हुवा मुस्लिम चेहरा चाहिए जिसकी पूर्ती युनूस खान बखूबी कर सकते है ! काम के प्रति समर्पित, बोलने में तेज और मुस्लिम विषयों पर अच्छी पकड़ के धनी मंत्री खान को इसका इनाम मिल सकता है क्यों कि अब तक केंद्रीय संघटन में दो चेहरे मुख्त्यार अब्बास नकवी और सैयद शाह नवाज़ हुसैन की पकड़ अल्प संख्यको में ढीली पड़ती जा रही है ऐसे में खान को अच्छा अवसर मिल सकता है ! 

भूतों का गढ़ भानगढ़ - एक अनसुलझी पहेली | Mystery of Bhangarh in Hindi |इस लिंक में छुपा है भूतों में गढ़ भानगढ़ का सच । क्या वाकई वहाँ आज भी भूत रहते है ? क्या वाकई वहाँ आज भी भूतों का अस्तित्व हैं ? जानने के लिए क्लिक करे । और हाँ सब्सक्राइब करना ना भूले ।

Monday, March 13, 2017


होली का त्योंहार शांति से संपन !
----------------------------------------
डीडवाना (अबरार अली बेरी )

डीडवाना में मालियों के 12 बासों से निकले वाली गैर का अपना एक अलग ही महत्व है ! परन्तु पिछले कई सालों से  राजनितिक हथकंडो का अड्डा बनती जा रही है ! समाज के ही चंद लोग इस ऐतिहासिक सांस्कृतिक और लोक संस्कृति को पलीता लगाने पर तुले है समाज को ऐसे लोगो को पहचान कर अपनी धरोहर का संरक्षण करना चाहिए ! 
                                   पिछले एक दशक से देखा जा रहा है कि समाज की इस महान परम्परा को राजनितिक ओढ़नी ओढाने की फिराक में चंद लोग जी जान से जुटे है इन्ही लोगो की लालसा का फायदा दूसरे लोग उठाते है और अनावश्यक विवाद को जन्म दे देते है ! पिछले दो सालो से जब से 7D अस्तित्व में आयी तब से कुछ लोगो ने माली समाज को सरकार के खिलाफ होने का झूँठा और मिथक प्रचार कर हालात विरोध जैसे उत्त्पन करने की कोशिस की जा रही है ! पिछली साल भी अव्यवस्था फैलाने की कोशिस की गयी इस बार फिर दोहराने का मानस रहा परन्तु पुलिस की सक्रियता और जागरूकता काम आयी ! 
                                 एक तरफ हम कहते है अथिति देवो भवः और दूसरी तरफ हम ही आवेस और भावावेश में आकार ऐसे निर्णय लेते है कि अथिति को आने ही नही दिया जाए ? ज़रा सोचिये इतिहास के पन्नो को पलटिये और देखिये की दशको से चली आ रही मालियों की गैर का इतिहास क्या रहा रहा है और अब चंद स्वार्थ सिद्दी लोग इसे किस और मोड़ना चाहते है ! 
                                  माली समाज का डीडवाना में अपना एक अलग मुकाम है अपने स्टेण्ड को पहचान कर समाज के निष्पक्ष और सेवा भावी लोगो आगे आकर अपनी चमक को बरकरार बनाये रखने की पहल करनी होगी वरना आने समय में मात्र नाम की गैर रह जाएगी ! 7D का विवाद जहां तक मेरा नजरिया और ज्ञान काम कर रहा है वो निजी मामला है चंद दुकानदारों और विभाग के बीच न्यायपालिका में मामला विचाराधीन है ऐसे में इस मामले को समाज विशेष से जोड़ देना न्यायोचित नही है ! नगर विकास से जुड़ी इस 7D योजना पर मैं कुछ नही कहूंगा मामला न्यायलय में विचाराधीन है जो भी निर्णय आएगा उसका हम सब को सम्मान करते हुए पालना करनी चाहिए ! परन्तु किसी व्यक्ति विशेष के विवाद को हम सामाजिक विवाद बनाले ऐसे हालात भी नही उत्पन होने चाहिए ! समाज को आगे आकर देखना कि कौन लोग है जो अपनी राजनितिक दूकान को चमकाने के लिए समाज के अस्तित्व से खिलवाड़ कर रहा है ! 

डीडवाना पिछले 12 सालों से लगातार प्रकाशित हो रहे होली विशेषांक "इंद्र धनुष" की प्रति आप के लिये सादर भेंट है ! अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे !