Search This Blog

Pages

Wednesday, April 21, 2010

डुबो दिया महा नरेगा को .....

डुबो दिया महा नरेगा को ..... जी हाँ ये बात सोलाह आने सच है यकीं न हो तो अपने मोलासर वाले नायब तहसील दार बलदेव सिंह सुंडा की कारगुजारी ही देख लो .... सुंडा ने खसरा नंबर ५४३ पर हो रहे नरेगा कार्य की सिकायत के बात भी कोई ध्यान नहीं दिया ! मामला जब न्यायालय में पहुंचा तब श्रीमान की आँखे खुली और खसरा नंबर ५४४ और ५९७ के प्राचीन कटानी रस्ते पर अति-कर-मन मानते हुए उक्त खेत मालिक रूपा राम चौधरी को ३८ रुपयों के अर्थ दंड से दण्डित कर इतिश्री कर ली ! ........................... दूसरी तरफ खसरा नंबर ५४३ के मालिक खेमा राम चौधरी ने मीडिया को बताया की सुंडा इस पुरे प्रकरण पर लिपा पोथी करने में लगे है दर-असल वो अति-कर-मन आज भी वेसा का वेसा ही मोजूद है ! दूसरी तरफ सुंडा व पटवारी की लापरवाही ने कई सवालो को जन्म दे दिया है जिनका जवाब अब बेहद जरुरी हो गया है !
सवाल १ - सिकायत के बाद भी सुंडा ने कोई कारवाही क्यों नहीं की !
सवाल २ - सिकायत के बाद भी नरेगा का कम क्यों चालू रखा !
सवाल ३- अब जब न्यायालय ने निर्देश दिए है तो उनकी ठीक से पालना क्यों नहीं हो रही है !
सवाल ४- नरेगा में लगे पैसे का हिसाब कोण देगा !
सवाल ५- १.०५ कि.मीटर के रस्ते से हरे-भरे पेड़ो की कटाई का कोण जिमेदार है !
सवाल ६- पटवारी के विरूद्ध गलत रिपोर्ट देने की कोई कार्य वही क्यों नहीं हुई !
बहार हाल इस पुरे प्रकरण में प्रशासनिक लिपा-पोथी साफ झलक रही है इस पुरे प्रकरण की न्यायिक जाँच हो कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही होनी चाहिए !

Thursday, April 8, 2010

साबाश सदभावना

सदभावना द्वारा आयोजित रक्तदान सिविर में कुल २३८ यूनिट रक्त संग्रहीत कर एक बार पुन: रिकार्ड बनाया गया ! इसके लिए पूरी टीम को लाख-लाख बधाई !

Wednesday, April 7, 2010

विदेश में शिक्षा एक सशक्त पहल .......





































राजस्थान परदेश में शिक्षा का स्तर गूनात्मक एवं बेहतरीन तरीके से बढ़रहा है आज परदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई करवट ली है आने वाला समय हमारा है हमारी पर्तिभायें देश ही नहीं विदेशी धरती पर भी यह शाबित कर देगी हम श्रेष्ट है !








वैशाली नगर जयपुर के एवर साइन टावर क्र ५वे माले पर एजुकेशन यू के ट्रस्ट के शुभारम्भ समारोह के मुख्य अतिथि परदेश के परिवहन, शिक्षा मंत्री ब्रजकिशोर शर्मा ने ये बात कही ! शर्मा ने कहा कि हमे आज रोजगारोन्मुखी शिक्षा कि जरूरत है उन्होंने शिक्षा के बढ़ाते दबदबे हर्ष व्येक्त करते हुए कहा कि अंग्रेजी सारे विश्व को जोड़ने वाली भाषा है यदि हमे विदेशी जमीन पर अपना जलवा दिखाना है तो अंग्रेजी पर पकड़ मजबूत करनी होगी ! शर्मा ने यू के से मेहमानों को आश्वस्त किया कि विदेशों से आने वाली यूनिवर्सिटिज़को राजस्थान सरकार हर संभव मदद देने के साथ उनसे हाथ मिलाने से भी पिच्छे नहीं हटेगी !








" पधारो म्हारे देश "








विशिस्ट अतिथि समाज सेवी नटवर लाल ने कहा कि विदेशी कालेजों को भारत आने का नोता मिलते ही एडिनबर्ग टेलेफोर्डका सबसे पहले इंडिया आना और जयपुर आकर अपनी शाखा स्थापित करना इस ट्रस्ट कि सकारात्मक सोच का ही परिणाम है ! उन्होंने इसे मरुधरा के लिए इसे गोरव कि बात बताते हुए कहा कि आज विदेश में पढ़ने का सपना पर्त्येक बालक का है परन्तु कतिपय कारणों से सपने साकार नहीं हो पा रहे थे परन्तु अब ईन्टर नेशनल एजुकेशन कंसल्टेंट { यू के } लिमिटेड ने इसे संभव कर दिया है अब हमे हमारे बच्चो को इस और आकर्षित करना होगा !








"प्रतिभाओ का देश है भारत "








अध्येक्षता कर रही यू के की शिक्षा अधिकारी शालियाना ने कहा की इंडिया क्वालिटी एवं पर्तिभाओ का देश है हमारा प्रयाश रहेगा की गरीब बच्चो को आगे बढ़ने का मोका मिले और उनके सपने साकार हो ! उन्होंने बताया की यू के सरकार भारतीय विद्यह्र्थियों को पढाई के कम कर पेशा कमाने का अवसर भी देगी ! शालियाना ने दो साल के वर्क परमिट की बात बताते हुए कहा की वंहा पर सात से दस लाख रुपये हर साल कमाए भी जा सकेंगे !








" हम कुछ ख़ास करेंगे "








ट्रस्ट के सुप्रीमो राहूल मेहता ने धन्येवाद देते हुए कहा की हम इस संस्था के मध्येम से राजस्थानी विद्यार्थियों को एक अलग पहचान दिलवाने की पहल करेंगे उन्होंने कहा की ये संस्था कम्युनिकेशन गेप कम करने में सहायक शिद्ध होगी !








" ये थे उपस्थित "








समारोह में देश व परदेश के कई नामी गिरामी चेहरों ने शिरकत की ! शंस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक इस्वर सिंह राठौर , जयपुर महा पोर ज्योती खंडेलवाल , पूर्व विधायक जसवंत सिंह , गोपाल कटारिया , सुनीता मीना , एलिजाबेथ , मुनेश मेहता , बीकानेर के जिला प्रमुख रामनारायण डूडी , राजस्थान मेघदूत के प्रधान सम्पादक अबरार अली बेरी , दूरदर्शन के सब्बीक अहमद उस्मानी , ई टी वि के नरपत जोया , टी वी ९९ के जगदीश प्रजापत , सालासर फिल्म प्रोडक्शन के हरीश माधव आचार्य , भाजपा नेता सूरज मेघवाल आदि काफी संख्या में वि आई पी समारोह में पहुंचे !

आवारा जानवरों से है हर कोई आहत !

नगर में भरी तादात में घूम रहे आवारा जानवरों से नगर का बच्चा - बच्चा परेसान है !बावजूद कोई भी इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है ! शहर के नागोरी गेट, गुदड़ी बाज़ार , कचहरी, बांगड़ अस्पताल आदि अनेक स्थानों पर बड़ी मात्रा में ये पशु आसानी से देखे जासकते है !

सही न मिले तो गैर कानूनी ही सही..........


राजस्थान रोड वेज़ के बेड़े में मात्र छ: हजार बसे है ! परदेश की आबादी के हिसाब से ये बसे ऊंट के मुह में जीरे के सामान है ! दूसरी तरफ सरकार जिन निजी बसों को अवेध बता रही है अगर वो न हो तो इस परदेश में हाहा कर मच जायेगा ! ........... बहुत जल्दी पूरी जानकारी के साथ यातायात पैर पूरा लेख आप तक पहुँचाने की कोसिस जारी है.........

Monday, April 5, 2010

मैसर्स मुकेश जी, गोयल को नोटिस .....




मैसर्स मुकेस जी.गोयल को नोटिस देते हुए पि डब्ल्यू डीके एक्स इ एन प्रहलाद सिंह ने तिलोटी से इंद्र पूरा तक की रोड को तय मानक अनुसार बनाने की हिदायत डी है ! रविवार को ओपरेशन कलंक के तहत हमारी टीम ने १३ की.मी.रोड का सर्वे कर मामला उजागर किया था ! सोमवार को सिंह ने कार्यवाही करते हुए कंपनी के डिरेक्टर को नोटिस देकर रोड तय मापदंड के अनुसार ही बनाने की हिदायत डी है ! दूसरी तरफ सिंह ने ये भी साफ कर दिया की रोड का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ ही होगा ! वेसे कंपनी को आगामी ५ साल तक इस रोड की देख भाल भी करनी होगी ! ज्ञात हो रविवार को मिठडी , अम्बपा , तिलोटी एवं खिवंज की आवाम ने उक्त कार्य को घटिया मॉल से निर्माण होना बताते हुए कलेक्टर से काम को सही तरीके से करवाने की मांग की थी ! बहरहाल अब देखना ये है की क्या वाकई कंपनी तय मापदंडानुसार इस कार्य को पूरा करती है या फिर हर बार की तरह इस बार भी मामले पर लिपापोथीकरदी जाएगी !

Sunday, April 4, 2010

मेले का सच


पिछले काफी दिनों से स्थानीय मिर्धा पार्क में राजस्थान-पत्रिका के संयुकत तत्वावधान में चल रहे डीडवानाफेस्टिवल में लगी दुकानों को यदि लुटेरा कहे तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी इस मेले में दुकानदारो ने प्रत्येक वास्तु का मोल लगभग दुगना वसूल किया ! बच्चो के लिए झूले और आइस्करिम के भाव मेने अपनी ३५ साल की उम्र में कही नहीं देखे है ! १५ग्राम कुल्फी की किम्मत १० रुपये लेनेवाले हाथ मासूम बच्चो के लिए एक बार भी नहीं कम्पे ! आचार , मंगोड़ी , पापड़ , सहित कोई भी वास्तु क्वालिटी की नहीं देखि गयी ! खाने-पिने का अन्य सामानहद से भी ज्यादा महंगा था ! आयोज़क राजस्थान-पत्रिका को इसे मेलो से बचना चाहिए वर्ना वो दिन दूर नहीं जब लोग पत्रिका की साख पर उंगली उठाने लग जायेंगे ! ऊपर बैठे लोगो से मेरा आह्वान है की वो इसे आयोजनों को स्वीकर्तीदेने से पहले कुछ नियम कायदे भी बनाये ! मेरा पत्रिका-प्रशासन से बस इतना सा निवेदन है की भविष्य में इस तरह का आयोजन करना हो तो कम से कम इस भोली-भालीगरीब जनता को कचरा बेचने की तो मत सोचना !

ओप्रेसन कलंक १ .... करोड़ो से बन रही है कागज़ी रोड







स्टेट हाईवे ६० पैर २.९७ करोड़ की लागत से रोड का कम चल रहा है ! अजमेर की जी. गोयल नाम की कंपनी इस कम को कर रही है ! रोड पर चल रहा काम बेहद ही घटिया सामग्री से किया जा रहा है ! मिथादी के लोगो ने एक पत्र जिला कलेक्टर को भेज कर रोड का काम अछि तरह से करवाने की मांग की है लोगो ने ठेकेदार पर घटिया सामग्री काम में लेने का आरोप लगते हुए पुरे प्रकरण की जाँच की मांग की है ! ज्ञात हो ये ठेका २७ प्रतिशत काम रेट में लिया गया है ! इसे में ४३० लाख के काम को २९७ लाख में करने की समझ से परे है ! बहरहाल लोगो का गुस्स्सा चरम सीमा पर है ! अब देखना ये है की डी एम् साहब इस मामले में क्या करते है !

Friday, April 2, 2010

ओप्रेसन कलंक शुरू .....

डीडवाना से निकालने वाले हिंदी पाक्षिक "राजस्थान-मेघदूत" ने नगर में भ्रस्टाचार को जड़ से ख़त्म करने की पहल करते हुए "ओपरेशन-कलंक" शुरू किया है !