Search This Blog

Pages

Sunday, April 4, 2010

ओप्रेसन कलंक १ .... करोड़ो से बन रही है कागज़ी रोड







स्टेट हाईवे ६० पैर २.९७ करोड़ की लागत से रोड का कम चल रहा है ! अजमेर की जी. गोयल नाम की कंपनी इस कम को कर रही है ! रोड पर चल रहा काम बेहद ही घटिया सामग्री से किया जा रहा है ! मिथादी के लोगो ने एक पत्र जिला कलेक्टर को भेज कर रोड का काम अछि तरह से करवाने की मांग की है लोगो ने ठेकेदार पर घटिया सामग्री काम में लेने का आरोप लगते हुए पुरे प्रकरण की जाँच की मांग की है ! ज्ञात हो ये ठेका २७ प्रतिशत काम रेट में लिया गया है ! इसे में ४३० लाख के काम को २९७ लाख में करने की समझ से परे है ! बहरहाल लोगो का गुस्स्सा चरम सीमा पर है ! अब देखना ये है की डी एम् साहब इस मामले में क्या करते है !

No comments:

Post a Comment