
मंहगाई मंहगाई चिलाने वाली बीजेपी ६ माह पहले की ख़ामोशी का जवाब अवाम को दे , इस बीजेपी ने बड़े-बड़े धन्ना सेठो से साठ गांठ करके चिलाना सुरु किया है इस पार्टी को गरीबो से कोई हम दर्दी नहीं है !
डाक बंगलो में कुछ समय के लिए रुके नागौर जिला कांग्रेस के अध्येक्ष जगदीश नारायण शर्मा ने पत्रकारों से ये बात कही ! उन्होंने कहा की परदेश की कांग्रेस सरकार विकास का पर्याय है आने वाले समय में क्षेत्र की बिजली-पानी समस्या का स्थाई समाधान होगा साठ ही बांगड़ हॉस्पिटल की भी काया पलट जाएगी इसके लिए वे जल्दी ही विधायक रूपा राम डूडी सांसद डाक्टर ज्योति मिर्धा एवं चिकित्षा मंत्री जीतेन्दर सिंह से बात कर यहाँ पर हड्डी , शिशु , एवं अन्य जरुरी चिकित्सको की व्यवस्था करवाएंगे ! शर्मा ने कहा की संगठन पार्टी की जन होता है सरकार से संघटन नहीं होते बल्कि संघटनो वसे सरकारे बनती है हम जनता की हर छोटी से छोटी बात सरकार तक पहुंचा कर समाधान की पहल करेंगे !
No comments:
Post a Comment