राजस्थान के नागौर जिले के डीडवाना कस्बे में समनी घरान सिलावट समाज में एक एसा मामला सामने आया है जहाँ समाज के कुछ तथा-कथित ठेकेदारों ने एक परिवार को बिरादरी से बहार करने का फरमान जरी करते हुए सामाज स्थर पर उस परिवार का का हुक्का-पानी बंद करने का एलान कर दिया है जिस के कारन उस परिवार का हर सदस्य मानशिक पीड़ा भोग ने को मजबूर है !
मामला स्थानीय पिलती स्कूल के पास रहने वाले हाजी मोहम्मद हुसैन का है ! गत १७ -१० -२०१० का है जहाँ पास ही रहने वाले उनके छोटे भाई गुलाम रसूल की अचानक मोट हो गयी इस खबर को सुन कर जब वे अपने भाई के घर पहुंचे तो समाज के कुछ तथा कथित ठेकेदारों ने उन्हें वंहा से निकालने के काफी जतन किये पर वंहा मोजूद लोगों के कारण मामला शांत हो गया !
इस पूरी घटना से दुखी पीड़ित ने न्याय की आश लिए प्रकरण से ए .डी.एम शातेंद्र कुमार शर्मा से गुहार लगायी ! मामले की गंभीरता को देखते हुए शर्मा ने तुरन्त थाना धिकारी राजू राम ज्यानी को मामले की जांच कर रिपोर्ट सोम्पने के लिए निर्देशित किया ! बहार हाल मामला पुलिस में पहुँच चुका है ! ab dekhana ye है की kya kaanoon हाजी को न्याय दिला पायेगा .........................
No comments:
Post a Comment