डीडवाना नगर में गत लम्बे अरसे से भू- माफिया सक्रीय है ! अभी थोड़े ही दिनों पूर्व पालिका इ ओ ने स्वीकार किया था की नगर ३० अवेध निर्माण कार्य चल रहे है लेकिन उन्होंने अवेध कब्जो के बारे में नहीं बताया था ! बताते भी केसे स्वयं जो मिले हुए है ! जी हाँ नगर में चल रहे अतिक्रमणों और अवेध कब्जो पर सब मिल बाँट कर खाते है ! हल ही में हमने पुरे नगर का डोरा कर करीब १७० अवेध निर्माण और कब्जे ढूंढे है ! इन सब पर पालिका की लिपपोथी समझ से परे है !
No comments:
Post a Comment