Search This Blog

Pages

Wednesday, November 17, 2010

नशा खा गया युवाओ की ताक़त को

आज का युवा नशे की गिरफ्त में जकड़ा हुआ है ! पान मसाला, गुठका , और बीडी सिगरेट के साथ-साथ शराब जेसे नाशो ने हमारी भावी नस्लों को उनके मकसदो में सफल नहीं होने दिया है ! आज का युवा पढाई में जितना पिछड़ा हुआ है उतना ही गलत कामो में आगे है और इस सब के लिए अगर कोई जिमेदार है तो वो हमारे ऊपर हावी होती यूरोपियन संस्क्रती ही है ! हमें अपने माशरे का माहोल बदलना होगा साथ ही अपने बच्चो को तालीम की राह पर आगे बढ़ाना होगा वरना वो दिन दूर नहीं जब हमरे बच्चो में संस्कार नाम की कोई चीज़ नहीं होगी !
क्षेत्र के प्रथम मुस्लिम भामाशाह स्व हाजी अब्दुल रहमान खत्री के पुत्र मोहम्मद सलीम खत्री ने दिद्वाना आगमन के दोरान पत्रकारों से बात-चित में कही ! उन्होंने कहा के हम समय की नजाकत को नहीं पहचान पा रहे है जिसका खामियाजा भी हमे ही भुगतना पड़ेगा ! खत्री के अनुशार युवा पीढ़ी के बदले स्वरूप के लिए एक हद तक माँ-बाप भी जिमेदार है जिन्होंने अपनों की ही परवरिश में तवजो नहीं दी !
खत्री ने कहा कि देश आज आसमान कि बुलन्दियो को छू रहा है जन्हा युवाओ कि काफी कमी महसूश कि जा रही है ! उन्होंने कहा कि हाँ गरीबी इन्शान कि कामयाबी में बाधा बन जाती है पर होसलों से उड़ने वालो को पंखो कि जरूरत नहीं रहती है ! ये बात ठीक है कि गरीब ठीक से पढ़ लिख नहीं पता है पर आज देश में सभी जगहों पर नि:शुल्क शिक्षा का दौर चल रहा है इसे में पढाई कि बाधाएं तो अपने आप ख़त्म सी हो गयी है हाँ व्यवसायिक शिक्षा में कुछ तकलीफ जरुर आती है !
खत्री ने अपने वालिद ठेकेदार जी की राह पर चलने का प्रण दोहराते हुए कहा कि हमारी वालिद ने सपने विकास और बुलंदी के देखे उन्हें पूरा करना हम सब भाइयों की जिमेदारियों में सुमार है ! उन्होंने माँ को मोक्ष कि एक मात्र मार्ग बताते हुए कहा कि हम सारे भाई खुश नसीब है जिन्हें माँ का भरपूर प्यार और दुलार के साथ-साथ अच्छे नागरीक बनाने के संस्कार मिले !
गिद्धों का सरक्षण जरुरी है ....
खत्री ने गिद्धों के समाप्त होने पैर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि गत दो दसको से इस देश के सारे गिद्ध अचानक न जाने कंहा गए है ! खत्री ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि इतनी बड़ी दुर्घटना को किसी सरकार ने सीरियस नहीं लिया है जबकि गिद्ध के समाप्त होने से देश भयंकर संकट उत्पन हुए है ! उन्होंने गिद्धों के समाप्त होने को एक बड़ा विषय बताते हुए कहा कि पर्यावरण के लिए गिद्ध कि अहमियत को नाकारा नहीं जा सकता है इसे में केंद्र सरकार सहित प्रदेश सरकारों का भी दायित्व बनता है कि वो आगे आकर जनहीत के इसे कामो को प्राथमिकता दे !