आज हिंदी पत्रकारिता दिवस है ।
------------------------------------------
सोच रहा हूँ कि आख़िर बधाई दूं तो किसे ? उन्हें ? जो अपना धर्म भूल सिर्फ दुकान चला रहे है या उन्हें ? जो अपनी भ्रष्टाचार की दुकान को पत्रकारिता की आड़ में चमका रहे है या उन्हें ? जो इस धर्म की आड़ में अधर्मी काम कर जन मानस को बर्बाद करने पर तुले है ।
बहरहाल सच्चे, निष्ठावान, ईमानदार और अपने धर्म का पालन करने वाले पत्रकारों को आज दिन मुबारक हो ।
कलमवालागुंडा
Tuesday, May 30, 2017
बधाई हो पत्रकारों ।
Sunday, May 14, 2017
भैरो बाबा आज भी दिलो में जिन्दा है ।
सारे जहां की धूप सर पै आ पड़ी ,
उस दरख्त का साया था ,टूट कर चला गया . !
[कोई शायर ]
या तो वे भिन्न थे ,
या फिर उस दौर की सियासत अलग थी।
राजस्थान में लम्बे समय तक पक्ष विपक्ष में प्रभावी नेता रहे स्व भैरों सिंह शेखावत को आज याद किया जा रहा है। आज उनकी पुण्य तिथि है।
वे भिन्न थे। क्योंकि जब समाज का एक बड़ा हिस्सा सती प्रथा की हिमायत में खड़ा हो गया ,स्व शेखावत ने साहस के साथ इसका विरोध किया /घटना 1987 है/ उनके जाति समाज की जज्बाती भीड़ सड़को पर थी।सती के पक्ष में नारे बलन्द हो रहे थे/ मगर शेखवात ने इसे एक सामाजिक बुराई बताया और विरोध में खड़े हो गए। उन्होंने अपने सियासी नफे नुकसान को नहीं देखा।
उसी वक्त बीजेपी की जोधपुर में राष्ट्रिय कार्यकारणी की बैठक थी। फिर नयी सड़क पर आम सभा/समाज ने इस सभा के विरोध का ऐलान किया। एक विचार आया कि सभा स्थगित कर दी जाए। स्व शेखावत ने पार्टी के इस विचार से असहमति व्यक्त की / सभा हुई। मैं उसके कवरेज को मौजूद था। स्व शेखावत जब बोलने खड़े हुए,कुछ विरोध में नारे लगे। मगर उन्होंने अपने शब्दो से विरोध को निस्तेज कर दिया। उस घड़ी उनके प्रबल समर्थक मांगू सिंह समाज के शायद अकेले व्यक्ति थे ,जो उनके पक्ष में खड़े दिखाई दिए। किसी सरकार से लड़ना आसान है/मगर अपनी ही बिरादरी के सामने खड़े होना मुश्किल है। इसीलिए कहते है नेता वो नहीं है जिसे भीड़ हाँके / बल्कि हुजूम उसकी सरपरस्ती में चले।अब तो नेता जाति पंचायत के सामने घुटनो बैठ जाते है।
दूसरा उनका बड़ा साहसिक कदम जागीरदारी प्रथा उन्मूलन का विधान सभा में प्रस्ताव रखना। वे जनसंघ के विधायक थे। पार्टी पर राजे महाराजो -सामन्तों का प्रभाव था।पार्टी में अलग थलग पड़ गए/लेकिन प्रस्ताव विधान सभा में पारित करवाया।
पूर्व सी एम् श्री अशोक गहलोत उनके धुर विरोधी थे / इन दोनों में गहरे फासले थे। जैसे ही श्री गहलोत पहली बार सी एम् बने ,शपथ लेते ही सबसे पहले स्व शेखावत से मिले और आशीर्वाद लिया। फिर जब स्व शेखावत उप राष्ट्रपति बने ,श्री गहलोत ने उनके सम्मान में भोज दिया। कदाचित यह राजस्थान के सामाजिक मूल्यों का प्रतिविम्ब था। फिर जालोर में एक रेल दुर्घटना हुई ,दोनों साथ साथ सरकारी विमान में गए। जब स्व शेखवात बीमार हुए,श्री गहलोत उनसे नियमित घर जाकर मिलते रहे।
फक्कड़ और फकीर मिजाज के स्व वकार उल अहद सी पी एम् के बड़े तपस्वी नेता थे/कॉमरेड वकार किसी मुद्दे को लेकर एक बार धरना भूख हड़ताल पर बैठ गए /तीन चार दिन में वे जिस्मानी तौर पर कमजोर हो गए।स्व शेखवात ने उस वक्त के गृह मंत्री श्री कैलाश मेघवाल जी को बुलाया ,कहा मौके पर जाओ ,वकार साहिब को भूख हड़ताल तोड़ने के लिए मनाओ / गृह मंत्री अवाक् थे। स्व शेखावत बोले - वकार साहिब हमारे साथ जेल में रहे है। अपने साथी है। क्या आज ऐसा मुमकिन है ? ऐसे अनेको किस्से है। स्व रघुवीर सिंह कौशल ने उनके लोकतान्त्रिक मिजाज के कुछ वाकये बताये थे /
मौजूद भीड़ में श्री घनश्याम तिवाड़ी ने उनसे दो बाते सीखी - विधायी मामलों में निपुणता और वाक पटुता / उनके समर्थको में से एक श्री अखिल शुक्ला उनके जन्म दिन पर हर साल रक्तदान शिविर लगाते रहे। पर श्री शुक्ला को कभी टिकिट की कतार में खड़े नहीं देखा /
अब भारतीय राजनीति ने अमेरिकी मॉडल को अंगीकार कर लिया है -या तो मेरे साथ हो या मेरे दुश्मन हो ,तुम्हे देख लिया जायेगा ! विधान सभा ,संसद ,राजनीति की सभा महफिले वही है,समाज भी वही है ,सियासी दल भी वही है। मगर अब न जाने क्यों सियासत ऐसे किरदार पैदा ही नहीं करती /
सादर
Sunday, April 16, 2017
प्रगति तभी प्रगति है जब वो निरन्तर हो
डीडवाना
देशवाली समाज के इतिहास में आज का दिन सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा ।
आज समाज ने मानवीय संवेदनाओं पर विजय पाने की पहल की है पहले ही प्रयास में 1051 यूनिट रक्त संग्रह किसी कीर्तिमान से कम नहीं है ।
आज समाज के आयोजन में मुझे एक पत्रकार होने के नाते कुछ सकारात्मक बातों को आप सब से शेयर करने की ताकत अपने आप मिल रही है । किसी भी समाज की ताकत उसके युवाओं के भीतर छुपी होती है , आज युवाओं के सद्प्रयासों से डीडवाना विधान सभा का हर छोटा बड़ा राजनेता इनके बीच था चाहे वो राजस्थान सरकार के कद्दावर नेता मंत्री क्षेत्रीय विधायक यूनूस खान हो चाहे कोंग्रेस प्रत्यासी पीसीसी सचिव चेतन डूडी या फिर कोंग्रेस के सुखाराम डोडवाड़ीया Abvp Didwana के रामकिशन खीचड़, डॉ सोहन चौधरी, प्रधान गुला राम ढाका, मौलासर प्रधान डाला राम चौधरी या फिर कोई और सबने रक्त दान शिविर में पहुँचने की तत्परता दिखाई ।
यह बात सही है कि इन सब नेताओ को यहां तक लाने में समाज के युवाओं की महत्ती भूमिका रही है परंतु यह भी सच है इन सब नेताओ को इस समाज की ताकत का भी अहसास रहा है ।
सामाजिक सरोकार से सामाजिक एकता को इस कदर मजबूती से एक सूत्र में पिरोये रखना जरूरी है । इस समाज से प्रेरणा लेकर सभी समाजो को अपने अपने क्षेत्र में ऐसे सकारात्मक कार्य करने होंगे जिससे की राजनीती अपने आप इतनी मजबूर हो जाए की उसे अपने आप अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी पड़े ।
नेताओ का मेला इस बात का गवाह है कि संघटित समाज की जाजम से बड़ा कोई सिंहासन नही है । देशवाली समाज एकजुट रहे संघटित रहे मेरी यही दुवा है कि आप अपने किरदार को इतना बुलंद करे कि दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिल सके । 1051 यूनिट के विशाल स्कोर के लिए दिल की गराइयों से बधाई और इतना याद रखना
*प्रगति तभी प्रगति है जब वो निरन्तर हो*